डॉ० के० एन० मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, मोदीनगर की स्थापना सन् 1942 में एक हाई स्कूल के रूप में स्व. श्री रायबहादुर सेठ गूजर मल मोदी (पद्म भूषण) द्वारा की गई थी। इस संस्था का प्रबंध मोदी चैरिटेबल फंड सोसाइटी के तत्वाधान में होता है, जो एक रजिस्टर्ड संस्था है तथा जिसके अध्यक्ष डॉ० डी० के० मोदी हैं |
मोदी हाई स्कूल इस क्षेत्र की शिक्षा की मांग को निरंतर पूर्ण करते हुए अपने स्वनाम धन्य चेयरमैन स्व. डॉ. केदारनाथ जी मोदी के सद्प्रयासों से सन् 1942 में इंटरमीडिएट स्तर तक बढ़ गया।
Know More